दो और लोगों ने दी कोरोना को मात, एसएन मेडिकल कॉलेज से ठीक होकर पहुंचे घर

आगरा में दो और लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। इनको बृहस्पतिवार की रात को एसएन मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई। एहतियातन 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन के लिए कहा गया है। इससे पहले एसएन से तीन मरीज ठीक होकर जा चुके हैं।
जीवनी मंडी निवासी सोनू कुशवाह दुबई से लौटकर आया था। यह तीन अप्रैल को भर्ती किया गया था। जबकि घटिया निवासी दीपक अग्रवाल को 31 मार्च को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इनकी दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई थीं। प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि दो मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।


आगरा में 12 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर घर पहुंच चुके हैं। खंदारी क्षेत्र के रहने वाले जूता कारोबारी के परिवार के पांच सदस्य व उनके कर्मचारी, उसकी पत्नी का दिल्ली में इलाज हुआ था। एसएन से कॉलेज संचालक का बेटा, आगरा कैंट क्षेत्र निवासी महिला और वाटर वर्क्स क्षेत्र के चिकित्सक का बेटा भी घर जा चुके हैं।