दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

आगरा जनपद के थाना सदर के शांति नगर में बृहस्पतिवार सुबह 15 वर्षीय किशोरी का शव घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी पर लटका मिला। पुलिस का कहना है कि कमरे से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किशोरी ने आत्महत्या की बात कही है। इसके लिए उसने अपने पिता, दो चाचा और एक चचेरे भाई को जिम्मेदार ठहराया है। 
 
देवरी रोड स्थित शांति नगर निवासी अमर सिंह सब्जी का व्यापार करते हैं। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने दो शादी की थी। पहली पत्नी की मौत हो गई थी। दूसरी पत्नी गीता है। उससे तीन बच्चे थे।