योगी सरकार के मंत्री को गैरहाजिर मिले प्रभारी उपायुक्त

आगरा में जिला उद्योग केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी उपायुक्त दुलीचंद के गैरहाजिर मिलने पर राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह बेहद नाराज हो गए। उन्हें बताया गया कि वह आईटीआई बल्केश्वर में एक कार्यक्रम में गए हैं। मंत्री ने जानकारी कराई तो वहां भी नहीं थे। इस पर मंत्री के निर्देश पर वहां लाउडस्पीकर से आवाज लगवाई गई। लेकिन दुलीचंद वहां नहीं मिले। एक घंटे बाद वह उद्योग केंद्र पहुंच गए।


प्रदेश के मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, निर्यात प्रोत्साहन, रेशम उद्योग, माटी कला बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने बृहस्पतिवार सुबह माटी कला केंद्र के दफ्तर और फिर जिला उद्योग केंद्र का निरीक्षण किया। नुनिहाई स्थित जिला उद्योग केंद्र में विधायक राम प्रताप सिंह चौहान भी उनके साथ थे। उपायुक्त शरद टंडन केस की पैरवी में इलाहाबाद हाईकोर्ट गए थे। उनका कार्यभार दुलीचंद के पास था लेकिन वह मौजूद नहीं थे। कर्मचारियों ने बताया कि वह आईटीआई, बल्केश्वर में चल रहे कार्यक्रम में गए हैं।