शाहरुख- आर्यन से सैफ- इब्राहिम तक, बड़े पर्दे पर फैंस देखना चाहेंगे इन बाप-बेटों की जोड़ी

बॉलीवुड में एक तरफ जहां नए लोगों को मौका मिलता है तो वहीं कई स्टारकिड्स भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाते हैं। ऐसे में कुछ को जहां सफलता मिलती हैं तो वहीं कुछ स्टारकिड्से कुछ वक्त के बाद ही फिल्मों से गायब नजर आते हैं। बात फिलहाल के बॉलीवुड की करें तो पिछले कुछ वक्त में ही कई स्टारकिड्स ने डेब्यू किया है। इसके साथ ही कई कतार में भी हैं। लेकिन इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको उन स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो जिनको दर्शक जरूर उनके पिता के साथ ही फिल्मों में देखना चाहेंगे।