एनसीआर में अंग्रेजी मीडियम की एडवांस बुकिंग में उछाल

हिंदी सिनेमा में अपनी खास अदाकारी के चलते एक अलग ही प्रशंसक वर्ग तैयार कर चुके अभिनेता इरफान खान की नई फिल्म अंग्रेजी मीडियम की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग उत्तर प्रदेश और मुंबई वितरण क्षेत्रों में हुई है। राजधानी दिल्ली के सिनेमाघर हालांकि शुक्रवार से लेकर 31 मार्च तक बंद हो चुके हैं लेकिन फिल्म को मिल रही जबर्दस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज न टालकर इसे तय तारीख पर ही रिलीज करने का फैसला किया है।