एक ओर वाहन डीलरों पर मार्च के अंतिम सप्ताह में बीएस-4 वाहनों का स्टॉक खत्म करने का दबाव बना हुआ है तो वहीं संभागीय परिवहन कार्यालय में पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) खत्म हो गई हैं। ऐसे में 10 दिन से किसी भी वाहन खरीदार को आरसी नहीं मिल सकी है। बृहस्पतिवार तक 10 हजार से ज्यादा वाहनों की आरसी लंबित हैं।
जिले में सभी तरह के बीएस-4 वाहनों का पंजीयन 31 मार्च के बाद बंद हो जाएगा। संभागीय परिवहन अधिकारी ने जिलेभर के वाहन डीलर्स को अपने स्टॉक को 29 मार्च तक का समय दे रखा है।
ऐसे में वाहन डीलर्स के यहां फाइनेंस कंपनियां जहां ग्राहकों को बीएस 4 वाहनों की खरीद पर लगभग दस हजार रुपये तक की छूट मुहैया करवा रही हैं इससे दोपहिया वाहनों और कारों की बिक्री में इजाफा हो गया है। रोजाना 500 से अधिक वाहनों की फाइलें आरटीओ पहुंच रही हैं। उधर, आरटीओ में स्टॉक क्लीयरेंस का दबाव होने के बाद भी आरसी नहीं मिल पा रही हैं।