Bigg Boss से निकलते ही आसिम ने हिमांशी को पापा से मिलवाया

बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो गया है लेकिन इसकी चर्चाएं अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो के कंटंस्टेंट्स अब बाहर आकर सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं जो फैन्स उनसे जानना चाहते थे। शो के दौरान जैसे ब्रेकअप और पैचअप का दौर चला है उससे फैन्स के मन में ढेरों सवाल थे। जिसका जवाब अब धीरे-धीरे फैन्स को मिल रहा है।